मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया टिहरी झील महोत्सव का शुभारम्भ। देव डोलियों सहित साहसिक खेल रहे आकर्षण। टिहरी को मिली कई सौगातें।

टिहरी।बसंत पंचमी के मौके पर परटिहरी के कोटी कालोनी में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने टिहरी झील महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने देव डोलियों का आशीर्वाद लेकर चमोली आपदा के मृतको को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा अब हर साल बसंत पंचमी पर यह महोत्सव आयोजित किया जाएगा। उन्होने कहा कि तपोवन आपदा के बाद सरकार असंमजस में थी, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराए जाने पर सहमति बनी। सरकार ने निर्णय लिया आपदा से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे। कहा टिहरी झील ही उत्तराखंड के टूरिज्म का भविष्य है। मसूरी और नैनीताल में अब विस्तार की कोई गुंजाइश नहीं है, लिहाजा लोग अब टिहरी झील की ओर रूख करेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि जो पर्यटक यहां आए वह दो-तीन यहां जरूर ठहरे। टिहरी झील महोत्सव का उदघाटन करते हुय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा जब वह 2010 में टिहरी के प्रभारी मंत्री थी तब टिहरी झील महोत्सव शुरू कराया था। आज यह महोत्सव विश्व स्तरीय बन गया है। देश के लिए टिहरी के लोगों ने कुर्बानी दी है, अब टिहरी को उसका पुराना गौरव लौटाने की बारी है। 1200 करोड़ के पैकेज से टिहरी झील, नई टिहरी और प्रतापगर का विकास होगा। डोबरा-चांठी पुल सबसे बड़ा डेस्टिनेश बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री ने कहा टिहरी झील में वर्तमान में 100 नाव संचालित हो रही है, भविष्य में यह संख्या चार गुनी करने का सरकार का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि टीएचडीसी के अधीन 500 हेक्टेयर में से 140 हेक्टेयर भूमि जिला प्रशासन को मिल गई है, जिस पर कई महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। टिहरी झील महोत्सव में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कई अहम घोषणाएं की-
1-कोटी कालोनी में इंटरनेशल स्टैंडर्ड का वैदिक विद्यालय।
2-नई टिहरी में निवासरत विस्थापितों को प्लॉट और फ्लैट के आसपास की कब्जे वाले भूमि को बाजारी दर पर आवंटन करना।
3-कोटी कालोनी में स्कूबा डाईविंग प्रशिक्षण के लिए स्वीमिंग पूल।
4-डोबरा-चांठी में नया बोटिंग प्वाईंट व इको पार्क।
5-कोटी कालोनी में स्थाई बोटिंग प्वाईंट।
6-झील किनारे लाईट एंड साउंड शो।
7-प्रतापनगर राजमहल में संग्रहालय निर्माण।
8-झील किनारे लेक सिटी का 35 फीट का साईनेज।
9-कोटी कालोनी में घाट निर्माण।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *