
उजपा के केद्रीय कार्यालय में युवाओं ने ली सदस्याता, छात्र संगठनों से जुड़े युवा पार्टी में शामिल
टिहरी। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुये राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी सदस्यता बढ़ाने में तेजी ला दी है। राष्ट्रीय पार्टीयों के अलावा क्षेत्रीय दल भी सदस्यता अभियान में जुट गये है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी ने भी सदस्यता बढ़ाने को लेकर जौर देना शुरू कर दिया है। पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय नई टिहरी में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष व पूर्व केविनेट मंत्री दिनेश धनै की मौजूदगी में 30 युवाओं ने उजपा की सदस्यता गृहण की है। इन युवाओं में पूर्व में छात्र संगठनों से जुड़े हुये युवा भी थे। इस मौके पर पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि युवा राष्ट्रीय पार्टियों से उब चुके हैं, इसलिये उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी में अपना विश्वास जता रहे हैं। उन्होने कहा कि धीरे धीरे राष्ट्रीय पार्टियों को लोग मिलने मुशिकल हो जायेंगे। धनै ने कहा कि युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, इसलिये युुवा ही इस इस प्रदेश की दिशा निर्धारित करेगा। उन्होने कहा कि पार्टी बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलायेगी और पार्टी को मजबूती मिलेगी।