
टिहरी। हिन्डोलाखाल थाने के अन्तर्गत छतियारा गांव के पास एक वाहन हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। हादसा टिहरी जिले की तहसील जाखणीधार के छतियारा- बड़ेडा ग्रामीण मोटर मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार, छतियारा गांव के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 70 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों कीीमौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को एक निजी वाहन से सीएचसी हिंडोलाखाल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार में कुल चार लोग सवार थे ।
सूचना मिलने पर थाना हिंडोलाखाल की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, हादसे में मदन सिंह भण्डारी पुत्र स्व. कुशाल सिंह भंडारी, उम्र-76 वर्ष निवासी- ग्राम चामी, ब्लाक हिंडोलाखाल तथा प्रेमा देवी, पत्नी- मदन सिंह भंडारी उम्र- 65 वर्ष निवासी- उपरोक्त दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।
घायलों में भगवती प्रसाद रतूड़ी, पुत्र सत्य प्रसाद रतूड़ी, उम्र- 38 वर्ष, निवासी- ग्राम काशीगांव तथा आदित्य भंडारी पुत्र उमेद सिंह भंडारी, उम्र- 8 वर्ष, निवासी- ग्राम चामी, ब्लॉक- हिंडोला खाल शामिल हैं। हादसे की खबर सुनकर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र में भी गम का माहौल बना हुआ है।