
टिहरी। टिहरी के कोडियाला स्थित ताज होटल में 83 लोगों के कोरोना पाजीटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मचा हुआ है। यंहा 97 लोगों के स्टाफ में से 83 लोग पाजीटिव निकले हैं, जबकि 6 गेस्ट जो यंहा ठहरे हुये थे, उनकी भी सेम्पलिंग कराई गई लेकिन वे सभी लोग नेगेटिव पाये गये। विभाग द्वारा ऐतिहातन होटल को 48 घंटे के लिये बन्द किया गया है। सभी पाजीटिव आने वाले लोगों को आइसोलेट किया गया है। देश में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की तादाद के बाद अब उत्तराखण्ड में भी कोरोना पाजीटिब लोगों की संख्या बढ़ने लगी है। टिहरी में जब से कोरोना सेम्पलिंग की गई है, तब से लेकर अब तक 4 हजार 174 लोग कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं। पिछले दो तीन दिनों में संक्रमितों की संक्ष्या में इजाफा हुआ है । डिप्टी सीएमओं एल डी सेमवाल ने कहा कि बढ़ते संक्रमितों को देखते हुये विभाग ने जरूरी कार्यवाही शुरू कर दी है।