
टिहरी। टिहरी में भी 45 साल से अधिक उम्र के लागों के लिये कारोना महामारी से निजात दिलाने के लिये टीकाकरण की तैयारिंयां हो चुकी हैं। जिले में करीव डेढ लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। कल यानि 1 अप्रैल से सभी 25 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिये पूरी व्यवस्थायें की जा चुकी हैं। टिहरी की सीएमओ डा.सुमन आर्य ने कहा कि जिले में प्र्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। उन्होने कहा कि सभी 25 केन्द्रों को आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं। उन्होने जनता से अपील की है कि इस टीकाकरण अभियान में योगदान दें। सीएमओं ने कहा कि कोरोना के तेजी से फैलने का क्रम बढ़ चुका है, लिहाजा सभी मास्क, सेनेटाइजर, हैण्डवास और शोसल डेस्टेनिंग दूरि का पालन करें। उन्होने कहा कि अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। सीएमओं ने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र वाले लोग निर्धारित केन्द्रो पर जा कर अपना पंजीकरण और टीकाकरण करवायें।