
टिहरी। धधकते जंगलों की आग बुझाने के लिये राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से मदद ली है। वनाग्नि पर काबू पाने के लिये वायु सेना के हेलीकाॅप्टर ने टिहरी झील से पानी भरकर जंगलों में पानी की बौछारें की। जिस तरह से जगलों की आग बेकाबू होती जा रही है और तमाम प्रयासों के बाबजूद भी आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है, उस पर वायु सेना ये हेलीकाॅटर मददगार सावित हो सकते हैं। टिहरी की डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जंहा पर आग पर काबू पाना मुश्किल होगा उन जंगहों पर पानी का छिड़काव हेली माध्यम से कराया जायेगा। उन्होने कहा कि वन विभाग द्वारा 10 गाड़ियां मांगी गई थी, इसकी अनुमति विभाग को दे दी गई है। डीएम ने कहा कि प्रशासन और वन महकमा आग बूझाने में लगा हुआ है। उन्होने जनता से अपील की है कि जनता भी आग बुझाने और सूचना देने में मदद करे। डीएम ने कहा कि कि आग की सूचना के लिये टोल फ्री नम्बर प्रशासन द्वारा जारी किये गये हैं। उन्होने कहा कि जो लोग जानबूझ कर जंगलों में आग लगाने का काम कर रहे हैं, उन पर शख्त कार्यवाही की जायेगी।