
टिहरी। टिहरी दौरे पर आये टिहरी के प्रभारी मंत्री व गन्ना विकास राज्य मंत्री यतीश्परानन्द ने सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामान और दवाईयों के ढेर को देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई और सीडीओ को जांच के निर्देश दिये। दरअसल मंत्री से टिहरी के विधायकों ने सीएमओं की शिकायत की थी कि सीएमओ आफिस में स्वास्थ्य सम्बन्धी सामान को ढेर लगा पड़ा हुआ है, लेकिन यह सामान अस्पतालों में नही भेजा जा रहा है। मंत्री ने सीडीओं टिहरी को जांच के देश दिये। इस मौके पर शिकायत की गई कि सीएमओ फोन नही उठाती है। मंत्री ने कहा कि जो भी अधिकारी आम जनता या जनप्रतिनिधियों को फोन रिसीव नही करेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। मंत्री ने कहा कि दवाइयों सहित अन्य सामान अस्पतालों को त्वरित रूप से दिया जाना चाहिये, जिससे अस्पतालों में दिक्कतें न हो। उन्होने कहा कि जांच में यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो कार्यवाही की जायेगी।