उत्तराखण्ड में 49 लोगों की मौत, 4339 नये संक्रमित और 1779 ठीक होकर घर गये, मौत के ये आंकडे डराने वाले हैं।

देहरादून। उत्तराखण्ड में कारोना से मौत के मामले डराने वाले हैं। सतर्कता नही बरती तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। उत्तराखण्ड में अब तक 2021 मौतें हो चुकी हैं। राज्य में 29 हजार 949 एक्टिव मरीजों की संख्या हो गई है। आज जो आंकड़े सामने आये हैं, उनमें 24 घंटे में देहरादून 1605, हरिद्वार 1115, नैनीताल 317, पौड़ी 243, टिहरी 78, उधम सिंह नगर 332, चमोली में 184, अल्मोड़ा 131 और चम्पावत में 187 केस आये हैं। हालात पर काबू न पाया गया तो मुश्किल हो सकती है। कोरोना वायरस की वजह से मौत के बढ़ते आंकड़े बता रहे हैं कि सभी को सतर्क व जागरूक होना जरूरी है।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *