बार्डर पर चैक पोस्ट, आवजाही करने वालों की जा रही है जांच, राज्य से बाहर के लोगों के लिये आरटीपीसीआर नेगेटिव रिर्पाेट जरूरी।

टिहरी। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये टिहरी जिले के सभी तरफ से होने वाली आवाजाही की जगहों पर चैक पोस्ट बनाई गई है। जिले में 12 चैक पोस्ट बनाई गई हैं, जंहा पर जांच के बाद ही आवाजाही करने दी जा रही है। राज्य से बाहरी व्यक्ति को आरटीपीसीआर नेगेटिव रिर्पोट दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। जिले के जो प्रवासी लोग प्रवेश करना चाह रहे हैं, उनकी सेम्पलिंग और थर्मल स्केनिंग की जा रही है। इसके साथ ही जिले में प्रवेश पाने वाले लोगों का डाटा इकटठा किया जा रहा है। टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जरूरत के हिसाब से लोगों को होम आइसोलेट या फिर संस्थागत क्वान्टीन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार की तरफ से जारी सभी गाइडलाइनस का पालन किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि जो भी व्यक्ति गाइडलाइन की अनदेखी करता हुआ पाया गया उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जिले में सेम्पलिंग और टीकाकरण का कम भी तेजी से चल रहा है।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *