
टिहरी। टिहरी के सुरसिंग धार स्थित नर्सिंग कालेज में 22 अन्य छात्रायंे कोरोना पाजीटिव आई हैं। यंहा पहले ही 99 छात्र- छात्रायें पहले पाजीटिव आई थी। पाजीटिव आने वालों की संख्या अब बढ़कर 121 हो गई है। नर्सिंग कोलेज में छात्र छात्राओं की कोरोना जांच पाजीटिव आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। सभी छात्र-छात्राओं को कालेज में ही आइसोलेट किया गया है और पूरे कालेज परिसर को कन्टेन्मेन्ट जोन बनाया गया है। यंहा छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य की देखभाल के लिये स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित की गई है। इतनी जादा संख्या में यंहा छात्र-छात्राओं के कोरोना पाजीटिव आने पर टिहरी की जिला अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने नर्सिंग कालेज जाकर स्थिति की जानकारी ली। इधर सीएमओ टिहरी डा. सुमन आर्य ने कहा कि नर्सिंग कालेज में लगातार मानीटरिंग की जा रही है। उन्होने कहा कि इन छात्र-छात्राओं की कान्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा चुकी है। यंहा जो भी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा दी जाने की जरूरत होगी, दी जायेगी।