

टिहरी। कोविड नियमों के उल्लघंन करने वालों के खिलाफ टिहरी पुलिस ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है। यंहा बिना मास्क या संही ढंग से मास्क का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ और सामाजिक दूरि न बनाये रखने पर पुलिस ने जगह जगह चालान करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिले की पुलिस ने एक सप्ताह में 951 लोगों के बिना मास्क पहनने पर और शोसल डिस्टेनिंग न रखने पर 577 लोगों के चालान काटे हैं। थाना चम्बा के अन्तर्गत पुलिस ने कोविड गाइडलाइन न करने वालों के चालान काटे। इस दौरान पुलिस कर्मिर्यों ने मास्क का सही ढगं से प्रयोग करना भी बताया। थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने कहा कि कुछ लोग कोराना वायरस की इस लहर को गम्भीरता से नही ले रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा जिनका चालान किया जा रहा है, पुलिस द्वारा उन्हे मास्क भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि 2 बजे के बाद जिन लोगों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले हुये हैं, पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही कर रही है।