
टिहरी। टिहरी में कोरोनाकाल में डयूटी दे रहे शिक्षकों के टीकाकरण की मांग की गई। शिक्षक संघ से जुड़ें शिक्षकों ने कहा कि इस दौरान कई शिक्षक विभिन्न चैक पोस्टों और अन्य जगहों पर डयूटी कर रहे हैं, इसलिये कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये इन अध्यापकों का वैक्सीनेशन किया जाना जरूरी है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चन्द्रवीर नेगी ने कहा कि इस दौरान कई शिक्षक संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं और हाल में ही भिलंगना ब्लाक के एक शिक्षक धीरजमणी नैथानी की डयूटी के दौरान संक्रमण के कारण मौत भी हो चुकी है। उन्होने कहा कि शिक्षक इस महामारी के दौर में सरकार और जनता का पूरा सहयोग करने को तैयार हैं, इसलिये सरकार को शिक्षकों की सुरक्षा का ख्याल भी रखना होगा। शिक्षकों का टीकाकरण किया जाना चाहिये और डयूटी कर रहे लोगों को बचाव के लिये आवश्यक किट भी उपलब्ध कराई जानी चाहिये। उन्होने कहा कि इस दौरान यदि संक्रमण के कारण किसी शिक्षक की मौत हो जाती है तो सरकार शिक्षक के परिजन को रोजगार उपलब्ध कराये। जिलाध्यक्ष नेगी ने बताया कि शिक्षक संघ से जुड़े लोगों ने स्वर्गीय धीरज मणी नैथानी के परिजनों को एक लाख रूपये की मदद की है और यह मदद शिक्षकों द्वारा लगातार की जा रही है।