
टिहरी। कोविड काल में लोगों की दिक्कतों को देखते हुये पुलिस का मददगार चेहरा सामने आ रहा है। टिहरी पुलिस इन दिनों मिशन हौसला अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटी हुई है। जिले की सभी थानों की पुलिस लोगों तक दवा और राशन पंहुचाने का काम कर रही है। यही नही आक्सीजन सिलेन्डर पंहुचाने और ऐम्बूलैंस की व्यवस्था भी पुलिस द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भटट के निर्देश पर पुलिस सहायता नम्बर भी जारी किये गये हैं। जिन लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें सामने आ रही है, वे पुलिस द्वारा दिये गये नम्बरों पर काॅल कर मदद मांग रहे हैं। पुलिस कार्यालय में इसके लिये एक स्पेशल सेल बनाई गई है, जो सम्बन्धित थाने की पुलिस को मदद में जुट जाने को कहती है। एसएसपी तृप्ति भटट ने कहा कि लोग कोरोना महामारी के इस दौर में कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ा रहा है, जिसमें पुलिस मददगार बन रही है। पुलिस द्वारा 1 मई से अब तक 14 लोगों को आक्सीजन सिलेन्डर, 3 लोगों को अस्पताल में बेड उपलब्ध कराया गया , 35 लोगों को दवाईयां, 4 लोगों को एम्बूलैंस, 135 को राशन, 36 लोगों को दूध और अन्य आवश्यक सामान, 22 वरिष्ठ नागरिकों को सहायता और कोरोना पाजीटिव लोगों के दाह संस्कार में मदद दी गई है।