
घनसाली। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सोहन खंडेवाल पिछले कोरोना काल से ही जन सेवा में जुटे हैं। खंडेवाल ने घनसाली विधानसभा की विभिन्न पट्टियों और गांवों में जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन, मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराये। अपने भ्रमण के दौरान उन्होने क्षेत्र में लोगों के हालचाल जाने। उन्होने लस्यालगांव, कंडारस्यंू, किरवेल, गडारा, आरगढ़, घेरका और रगड़ी सहित अन्य गावों में जाकर सामग्री वितरित की। इस मौके पर उन्होने लोगों का साहस बंधाते हुये कहा कि कोरोना महामारी का यह दौर अब तक का सबसे बुरा दौर है, लेकिन जल्दी ही हम सब इससे उबर जायेंगे। ख्ंाडेवाल ने कहा कि सुरक्षा ही इस महामारी में बेहतर बचाव का उपाय है, लिहाजा सभी को अपनी और अपनों की सुरक्षा करनी चाहिये। उन्होने कहा कि घर हो या बाहर सभी को मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करना चाहिये और बार बार हाथ धोने की आदत डालनी चाहिये। एक दूसरे से दो गज की दूरि भी जरूरी है।
खंडेवाल ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार निरन्तर इस महामारी से निपटने में जुटी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशानुसार अस्पतालों में सुविधायें बढ़ाई जा रही हैं। कोविड केयर सेन्टरों में आक्सीजन व अन्य आवश्यक सुविधाओं में इजाफा किया गया है। खुद मुख्यमंत्री रावत जिलों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। खंडेवाल ने क्षेत्रीय जनता से कहा कि जब भी उनकी जरूरत हो तो किसी भी समय उनसे सम्पर्क किया जा सकता है। घनसाली क्षेत्र की जनता ने सोहन खंडेवाल का आभार जताया है।