कोरोना से हुई मौतों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जताया दुख, तीसरी लहर के प्रति सचेत रहने को कहा।

देहरादून।

उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। प्रदेश में कोरोना से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी कोरोना से काफी लोग संक्रमित हैं। इसको लेकर कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रही है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर कोरोना से मरने वालों के परिवारजनों को लेकर अपना दुख जाहिर किया है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण ने देशभर से कई प्रतिभाएं, कई घरों के चिराग और कई लोगों का सहारा छीन लिया है। हर राज्य में कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर से दूसरी लहर और घातक साबित हुई है और अभी भी तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। बता दें कि, पूर्व सीएम हरीश रावत कोरोना को लेकर लोगों को हमेशा जागरूक करते दिखाई दिए हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन भारत सरकार को 150 रुपये में मिल रही हैै। लेकिन केंद्र सरकार उसे राज्य सरकारों से 500 रुपए के हिसाब से खरीदने को कह रही है। इसके बाद प्राइवेट अस्पताल उसे 1,200 से 2,000 रुपए में बेच रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 2335 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14122 रह गई है। राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 91.97ः तक पहुंच गई है। हालांकि, डेथ रेट अभी भी 2.01ः है। प्रदेश में अभीतक कुल 6731 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *