
टिहरी। टिहरी के आदर्श राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी में शिक्षकों की कमी का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि अभिभावक कई बार शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विभाग से मांग कर चुके हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी सुनने को तैयार नही हैं, जिससे खफा होकर अभिभावक संघ ने 1 सितम्बर से इंटर कालेज के गेट पर धरना देने का मन बनाया है। अभिभावकों का कहना है कि सकूल में रसायन विज्ञान एक शिक्षक की नियुक्ति तो है, लेकिन पिछले 2 सालों से इस शिक्षक को देहरादून में अटैच कर दिया गया है। इसी प्रकार विद्यालय में गणित के शिक्षक की तो नियुक्ति ही नही है। विद्यालय में अध्यापकों न होने से छात्रों के पठन पाठन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। दरअसल इस विद्यालय में दो पटिटयों के छात्र-छात्रायें पढ़ने आते है और इस विद्यालय को आदर्श विद्यालय का दर्जा भी दिया गया है, लेकिन कई बार मांग करने के बाबजूद भी न तो अटैचमैन्ट किये अध्यापक को वापस भेजा जा रहा है और न ही नियुक्तियां की जा रही हैं। अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम घणाता का कहना है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुये मजबूरन धरना दिया जायेगा।