धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार भाजपा में शामिल, भाजपा में उत्साह।

देहरादून । दिल्ली से उत्तराखंड बीजेपी के लिए उत्साहजनक खबर है। टिहरी की धनौल्टी सीट से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उपस्थिति में प्रीतम सिंह पंवार ने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे और प्रीतम सिंह पंवार का पार्टी में स्वागत किया।
प्रीतम सिंह पंवार टिहरी जिले की धनौल्टी सीट से निर्दलीय विधायक हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में निर्दलीय विधायकों का गठबंधन पीडीएफ अहम भूमिका में रहा था। इसी गठबंधन का हिस्सा रहे प्रीतम सिंह पंवार को सरकार ने पीडीएफ कोटे से मंत्री पद दिया था। यह बात अलग रही कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने पार्टी टिकट से चुनाव न लड़ने वाले पीडीएफ के सभी सदस्यों के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारे थे। चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला था। हालांकि बीजेपी की प्रचंड लहर में भी प्रीतम सिंह पंवार ने धनौल्टी सीट से विजय हासिल की थी। तब प्रीतम ने विपक्ष की भूमिका निभाना स्वीकार किया था।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *