
नई टिहरी । युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वधान में आयोजित खेल महाकुंभ-2021 की तैयारियों को लेकर बैठक जिला अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने खेल महाकुंभ के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दे दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर की प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों की कुल संख्या 4 से कम होने की दशा में संबंधित प्रतियोगिता निष्कासित की जाएगी। जिलाधिकारी ने खेल महाकुंभ में प्रतिभागियों हेतु पंजीकरण फॉर्म नगर पालिकाओं, जिला पंचतराज अधिकारी व शिक्षा विभाग को समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खेल महाकुंभ के दौरान खेल विभाग, युवा कल्याण, पंचायतराज, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के अधिकारियों को सक्रियता से दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए है।
बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ० मुकेश चंद डिमरी ने बताया कि खेल महाकुंभ- 2021 के आयोजन की संभावित के अनुसार 20 से 30 सितम्बर के बीच न्याय पंचायत, 01से 12 अक्टूबर के बीच विकासखण्ड स्तर व 18 से 30 अक्टूबर के बीच जनपद स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में 3 आयु वर्ग अंडर-14, 17 व 21 वर्ष के बालक/बालिकाएं प्रतिभाग कर सकेंगी। जबकि खेल विधाओं में कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल-टेनिस, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, जूडो, हैंडबॉल व बास्केटबॉल को शामिल किया गया है। खेल महाकुंभ के आयोजन हेतु विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। न्याय पंचायत स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित प्रधानाचार्य को अध्यक्ष, विकासखंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी को अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। वहीं जनपद स्तर पर गठित आयोजन समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी होंगे। बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एलडी सेमवाल, पंचायत राज अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी चम्बा शैलेंद्र चौहान, क्रीड़ा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।