गंगी में धूमधाम से मनाया सोमेश्वर देवता का उत्सव। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण पारम्पारिक परिधान पहनकर रही ग्रामीणों के बीच।

टिहरी। टिहरी के दूरस्थ गांव गंगी में शोमेश्वर देवता उत्सव धूम धाम से मनाया गया। यहां हर तीसरे साल इस उत्सव को मनाने की परंपरा सालों से चली आ रही है। उत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। शोमेश्वर के इस उत्सव को मनाने की परम्परा अनूठी है। दरअसल गंगी के लोगों का भेड़ पालन और आलू उत्पादन मुख्य रोजगार का जरिया है। यह गांव सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है। इस उत्सव में ग्रामीण अपनी भेड़ों को मंदिर परिसर में घुमाते हैं। ग्रामीणों का मुख्य बाजार घुत्तू है। गांव में पिछले साल ही सड़क पंहुची है। इससे पूर्व ग्रामीणों को करीब 23 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता था। गंगी में आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और संचार सुविधओं का अभाव है। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने गंगी में भगवान सोमेशवर का आशीर्वाद लिया। उन्होंने गंगी में रेन सेल्टर और जल स्रोत के सौंदर्यीकरण की घोषणा की। इसके आलावा उन्होंने जिला पंचायत सदस्य सीता रावत के प्रयासों से 31 गाँव के मुख्य बाजार घुत्तू में निर्मित सार्वजनिक शौचालय को लोकार्पण भी किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक शक्तिलाल शाह, ब्लाक प्रमुख बसुमती घणांता, जेष्ठ प्रमुख राजेन्द्र गुसाईं, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता भजन रावत, रमेश नेगी आदि मौजूद थे।

Epostlive.com

2 thoughts on “गंगी में धूमधाम से मनाया सोमेश्वर देवता का उत्सव। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण पारम्पारिक परिधान पहनकर रही ग्रामीणों के बीच।

  1. बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय, सम्मानित युवा, तेजस्वी यस्यसवी जिला टि0ग0 की जिलाध्यक्षा महोदया श्रीमती सोना सजवाण जी का जिन्होंने अपना अमूल्य सहयोग देकर हमारी भिलंग क्षेत्र की जनता का मान व सम्मान बढ़ाया विशेष तौर पर वहां का वेष भूषा पहनकर आम जनमानस के साथ विराजमान हुई है मैं व मेरे पूरे विद्यालय परिवार,, भिलंग क्षेत्र वासियों की ओर से आपके राजनीतिक भविष्य की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना भगवान सोमेश्वर महादेव से हमेशा वन्दनीय रहेगें
    प्रधानाचार्य
    (एन0एल0शाह)
    इ0का0एस0एन0ए0
    घुत्तू भिलंग टि0ग0

  2. आपके अमूल्य संदेश का e post live टीम की ओर से आभार। हमारी प्रतिदिन के समाचार,सुर्खियां,देखने के लिए हमसे जुड़े रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *