डी एम इवा ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण। केमसारी में 16 और भिलोड में 14 घरों को जल संयोजक से जोड़ा गया।

नई टिहरी -जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला मुख्यालय से सटे गांव केमसरी व भिलोड पहुंचकर जल जीवन मिशन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन के तहत केमसरी में 16 जबकि भिलोड में 14 घरों को हर घर नल व हर घर जल संयोजन से जोड़ा गया है। केमसरी व भिलोड के ग्रामवासियो ने गांवो में बने पुराने वाटर टैंको को बदले जाने की आवश्यकता बताई। जिसपर जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत दूसरे चरण में दोनों गांव में नए आरसीसी वाटर टैंको के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करें। इसके साथ ही केमसरी में 1500 मीटर पुरानी पाइप लाइन में से शतिग्रस्त 500 मीटर पाइपलाइन को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने दोनों गांव के पेयजल स्रोतों पर बने टैंको में रफनिंग फिल्टर लगाने के भी निर्देश दिए हैं ताकि ग्राम वासियों को साफ-सुथरा पानी उपलब्ध हो सके। दोनों गांव के निरीक्षण के दौरान कुछ-कुछ घरों में पीतल की जगह प्लास्टिक की टोटियां पाई गई जिस पर ग्राम वासियों का कहना था कि पीतल की टोकनी खराब हो जाने के कारण प्लास्टिक की टोटियां लगाई गई है। मौके पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चंबा एन०एस० खोलिया के अलावा जल संस्थान के सहायक अभियंता व ग्राम वासी उपस्थित थे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *