
टिहरी। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने नई टिहरी स्थित विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। गोरखा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला योजना, राज्य योजना एवं केन्द्र पोषित योजनाओं में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निर्धारित धनराशि को अनुसूचित जाति वर्ग पर ही खर्च किया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में विकासखण्डवार सर्वे कार्य करवाकर आवास विहीन लोगों का डेटा तैयार कर लिया जाय ताकि योजना के अन्तर्गत उन लोगों को लाभ दिया जा सके। उन्होंने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों के अन्तर्गत जो प्रतिशत अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के लिए निर्धारित है वे निर्माण कार्य अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में ही कराये जायें, साथ ही कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। पर्यटन विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि पर्यटन विकास योजनाओं के अन्तर्गत योजनाओं का चयन इस प्रकार से किया जाय कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोग व्यक्तिगत लाभार्थी के रूप में इसका लाभ ले सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होमोपैथिक विभागों के चिकित्सक एससी बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजनकर टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण योजनाओं से लोगों को लाभाविन्त करें। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को एससी बाहुल्य ग्रामों हेतु आंवटित धनराशि, इन ग्रामों की डीपीआर तथा जल से वंचित ग्रामों सूची आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।