
चारधाम-
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में सीमित श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति है। मुख्यमंत्री धामी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए नैनीताल हाईकोर्ट से अनुरोध करेंगे।

खेल जगत-
- T-20 में 10हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बने विराट कोहली।
- IPL 21 – प्ले ऑफ से बाहर हुई हैदराबाद के मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से।
- बेटी दिवस पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने देश को तोहफे के रूप में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करके 26 मैचों से अविजित चल रहे ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोका।

सेना-
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए 118 अर्जुन टैंक MK-1A ख़रीदी की मंजूरी दे दी है। इसे अर्जुन टैंक का नया वर्जन और भारतीय सेना का हंटर किलर कहा जाता हैं


विदेश-
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि भारत को सिक्योरटी काउंसिल UNSC की स्थायी सदस्यता मिले। अमेरिका ही नही बल्कि सभी क्वैड मेम्बर देश इस बात पर सहमत हैं।
भारत-नई योजना-
प्रधानमंत्री मोदी आज प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन योजना लॉन्च करेंगे। हर नागरिक को आधार जैसी यूनिक ID मिलेगी।

इतिहास-
महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह का जन्म आज ही के दिन 27 सिंतबर 1907 में हुआ था।

शुभप्रभात मंत्र

टिहरी जनपद के समस्त विभाग व महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी के लिए e dairy पर क्लिक करें।