खबरें राज्य से विदेश तक 14 अक्टूबर 21

टिहरी –

स्वच्छता व लाइसेंस न होने पर कटा चालान।

त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट होने की आशंका को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। विभागीय अधिकारियों की टीम ने चारधाम यात्रा मार्ग के व्यासी, तीनधारा, तपोवन, शिवपुरी क्षेत्र की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा और विभागीय टीम ने दुकानदारों के साथ बैठक कर खाद्य सुरक्षा नियमों, एफएसएसएआई और एक्ट की जानकारी दी। होटल, लॉज में साफ-सफाई न होने और खाद्य पदार्थ बिक्री का लाइसेंस न होने पर नौ दुकानदारों को नोटिस जारी किए। खाद्य तेल, मसाला और कोल्ड ड्रिंक का एक-एक सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। तीन नवंबर तक जिलेभर में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

उत्तराखंड

जमीनों के भू-उपयोग परिवर्तन की दरें हुईं कम, शासनादेश जारी।

उत्तराखंड में जमीनों के भू-उपयोग (लैंडयूज) परिवर्तन की दरें कम कर दी गई हैं। इससे जमीनों पर आवास, औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाने की राह आसान हो गई है। सचिव शैलेश बगोली ने संशोधित दरों का शासनादेश जारी कर दिया है।(विस्तार दरों की जानकारी के लिए खबरों से जुड़े रहें e post live)

राममंदिर :

15 नवंबर तक तैयार हो जाएगी नींव। सुरक्षा का रखा जाएगा खास ध्यान।

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में राममंदिर निर्माण में फाउंडेशन के दूसरे चरण का काम संचालित है। पहले चरण में नींव भराई का काम पूरा हुआ है। दूसरे चरण में 50 फीट गहरी नींव के ऊपर डेढ़ मीटर राफ्ट डालने का काम चल रहा है, ताकि नींव और अधिक मजबूत हो। यह काम 15 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। इस प्रकार 15 नवंबर तक राममंदिर की नींव बनकर तैयार हो जाएगी। इसके बाद राममंदिर के प्लिंथ को ऊंचा करने का काम प्रारंभ होगा।

सरकार की योजना-

नए साल से शुरू हो जाएंगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स। विदेशी पर्यटकों के लिए खुलेंगे रास्ते।

कोरोना के लगातार घटते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने दूसरे देशों से आवाजाही खोलने की तैयारी कर ली है। इसके तहत चार्टर्ड उड़ानों को भारत आने की इजाजत दी जा चुकी है। वहीं, घरेलू उड़ानें भी सौ फीसदी क्षमता के साथ शुरू करने को मंजूरी दे दी गई है। अब लोगों की नजरें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर हैं, जिससे दूसरे देशों में आवाजाही शुरू हो सके। हालांकि, इसे लेकर कई सवाल भी हैं। जैसे विदेश से आने वालों के लिए क्या गाइडलाइंस होंगी? वैक्सीनेशन और वैक्सीन सर्टिफिकेट को लेकर क्या व्यवस्था होगी? विदेशियों को किन-किन नियमों का पालन करना होगा?

शिक्षा-

JEE Advance 2021: कल 10 बजे जारी होगा परिणाम, इन 10 पॉइंट्स के जरिए समझिए काउंसलिंग प्रक्रिया

संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई एडवांस 2021 का परिणाम कल यानी 15 अक्तूबर, 2021 को जारी किया जाएगा। आईआईटी-जेईई 2021 के परिणाम दिनांक और समय की आधिकारिक सूचना के अनुसार, परिणाम शुक्रवार को सुबह 10 बजे ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना परिणाम jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।

विदेश-

विश्व बैंक की रिपोर्ट-पाक को कर्ज मिलना मुश्किल। दुनिया के 10 बड़े कर्जदारों में शामिल।

विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान उन शीर्ष 10 कर्जदार देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास सबसे ज्यादा बाहरी कर्ज है। रिपोर्ट के मुताबिक वह कोविड-19 महामारी के बाद ऋण सेवा निलंबन पहल (डीएसएसआई) का पात्र बन गया है। इस वजह से उसे अब विदेशी कर्ज हासिल करने में मुश्किलें आ सकती हैं।

आस्था-

नवरात्रि में आज-

आज 14 अक्टूबर 2021 और दिन गुरुवार है। आज शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि है, जिसे दुर्गा नवमी या महानवमी भी कहते हैं। आज महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की विधिपूर्वक पूजा करते हैं। आज के दिन कन्या पूजन और हवन करने का भी विधान है

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *