
उत्तराखण्ड
रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की मुख्यमंत्री, 6 विधायकों को मिली नई जिम्मेदारी
बीजेपी विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता ने गुरुवार को रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिपरिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रवींद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह सहित छह अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।
जानिए कौन हैं दिल्ली सरकार के 6 मंत्री…
1- प्रवेश वर्मा
सीएम रेखा गुप्ता के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पहला नाम प्रवेश वर्मा का है. प्रवेश नई दिल्ली से विधायक हैं. उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराया है. वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं. उनकी पहचान दिल्ली के बड़े जाट नेता के तौर पर होती है. वह बीजेपी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं.
2- आशीष सूद
आशीष सूद ने भी मंत्री पद की शपथ ली. आशीष सूद जनकपुरी से विधायक हैं. वह दिल्ली में पंजाबी वर्ग का बड़ा चेहरा हैं. वह पहली बार विधायक बने हैं. इससे पहले आशीष पार्षद रहे हैं. वह जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी भी हैं. आशीष सूद की छवि साफ-सुथरी है. वह बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के करीबी माने जाते हैं. आशीष ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भी करीबी माने जाते हैं.
3- मनजिंदर सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा तीसरे वह चेहरा रहे, जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. वह दिल्ली में बीजेपी का सिख चेहरा हैं और राजौरी गार्डन से विधायक हैं. वह तीसरी बार विधायक बने हैं. साल 2021 में मनजिंदर सिंह सिरसा शिरोमणि अकाली दल से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
4- रविंद्र इंद्राज सिंह
रविंद्र इंद्राज का नाम भी मंत्री पद की शपथ लेने वालों की लिस्ट में शामिल रहा. वह दिल्ली के युवा दलित चेहरा हैं और बवाना सुरक्षित सीट से पहली बार विधायक बने हैं. वह एससी मोर्चा में कार्यकारी सदस्य भी हैं. दलित समुदाय के लिए रविंद्र इंद्राज लंबे समय से काम कर रहे हैं. उन्होंने AAP के जय उपकार को 31475 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
5- कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा दिल्ली के करावल नगर से विधायक हैं. उनकी पहचान हिंदू और पूर्वांचली नेता की है. वह दूसरी बार करावल नगर से विधायक बने हैं. पहले वह आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. कपिल मिश्रा ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, “हम सब मिल कर पीएम मोदी के विजन को दिल्ली में लागू करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों के साथ छल किया था. जनादेश के जरिए लोगों ने उसकी सजा दी है.”
6- डॉ. पंकज कुमार सिंह
पंकज कुमार सिंह दिल्ली के विकासपुरी से विधायक हैं. वह पेशे से दांत के डॉक्टर हैं. उनकी पहचान पूर्वांचली नेता के तौर पर होती है. उनके साथ बिहार फैक्टर भी जुड़ा हुआ है. पंकज बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं. उनके पिता राज मोहन सिंह दिल्ली में आयुक्त के पद पर रह चुके हैं. उनके बड़े भाई सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. पंकज भी आज दिल्ली के नए मंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं.