
टिहरी
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पत्रकारों और संस्कृति सँवाहकों को किया सम्मानित।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और उत्तराखंड जनमंच ने कोरोना काल में बेहतर कार्य करने पर पत्रकारों, लोक संस्कृति संवाहक ढोल वादकों और सरोल ब्राह्मणों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पत्रकारों ने आजादी के आंदोलन में सबसे अहम भूमिका निभाई थी।
संस्कृत महाविद्यालय चंबा में आयोजित सम्मान समारोह में कृषि मंत्री उनियाल ने कहा कि पत्रकारों की समस्याएं हल की जाएगी। कहा कि पहाड़ों में रोडवेज की सेवाएं नहीं है, ऐसे में यदि पत्रकार कार्य प्रस्ताव लाएं तो टीजीएमओ और जीएमओ की बसों में उन्हें आवागमन के लिए सुविधा दिए जाने को सीएम से बात करेंगे। प्रखर पत्रकार, चिपको आंदोलन के नेता कुंवर प्रसून की स्मृति में आयोजित विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह में पत्रकारिता, समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों के अलावा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड
1. गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे कर्नल कोठियाल, मनीष सिसोदिया ने की घोषणा।

आप पार्टी ने गंगोत्री विधान सभा सीट से कर्नल अजय कोठियाल को प्रत्याशी बनाए जाने की विधिवत घोषणा कर दी है। यहां पत्रकारों से वार्ता के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गंगोत्री के मतदाताओं को एक अच्छा विकल्प मिला है। कोठियाल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में एक मानक स्थापित करेंगे। सिसोदिया की प्रेस वार्ता के बाद उत्तरकाशी में रोड शो भी निकाला गया। इस दौरान लोगों ने उनका अभिवादन किया।इसके साथ ही जनसभा के दौरान कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली।
2. बेरोजगार युवाओं ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) जेई भर्ती जारी करने की मांग को लेकर बुधवार काे बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान कूच करने जा रहे युवाओं को पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इसके बाद भी जब युवाओं ने धरना समाप्त नहीं किया तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई।
देश
आत्मनिर्भर भारत के तहत 19 नवंबर को पीएम मोदी सेना के तीनों कमानों को सौंपेंगे स्वदेशी रक्षा उपकरण।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से डिजाइन और विकसित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) को वायु सेना प्रमुख को, भारतीय स्टार्टअप द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए ड्रोन व यूएवी को थल सेनाध्यक्ष को और डीआरडीओ द्वारा डिजाइन किए गए तथा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा नौसेना के जहाजों के लिए निर्मित उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट को नौसेनाध्यक्ष को सौंपेंगे।मोदी इसके साथ ही झांसी में 400 करोड़ की रक्षा औद्योगिक गलियारा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में कुल 6250 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजना का शुभारंभ करेंगे।
विदेश
1. संयुक्त राष्ट्र : भारत को 2021-25 के कार्यकाल के लिए यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में दोबारा चुना गया।

भारत ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक और शिक्षा संगठन के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए एक बार फिर से चुनाव जीत लिया है। भारत ने यह चुनाव 164 वोटों की मदद से जीता। यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) के भारत के पेरिस स्थित स्थायी प्रतिनिधिमंडल की ओर से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव भी बुधवार को हुआ।
2. विश्व बैंक की रिपोर्ट: प्रवासी भारतीयों ने 2021 में 87 अरब अमेरिकी डॉलर भारत भेजे।

विश्व बैंक ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया कि प्रवासी भारतीयों ने कोरोना महामारी के बावजूद इस साल अब तक 87 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 64.64 खरब रुपये) भारत भेजे हैं।
अमेरिका इसका (प्रेषित धन) सबसे बड़ा स्रोत है और कुल रकम में इसका योगदान 20 फीसदी है। विश्व बैंक की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत दुनिया में विदेशों से पैसे भेजे जाने के लिहाज से पहले नंबर पर है और इस राशि में 4.6 फीसदी की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि दूसरी तीमाही के दौरान कोविड-19 के मामलों और मौतों की गंभीरता को देखते हुए परोपकारी कार्य करने के लिए प्रवासी भारतीयों द्वारा भेजे गए धन ने एक प्रमुख भूमिका निभाई, प्रवासी भारतीयों द्वारा भेजे गए पैसे में ऑक्सीजन टैंक की खरीद के लिए भेजी गई राशि शामिल है।
क्रिकेट
पहले टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, पंत ने लगाया विजयी चौका, सीरीज में 1-0 से आगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज बुधवार को हो गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में पांच विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के 165 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और दो गेंदें शेष रहते बाजी अपने नाम कर ली। नए कप्तान और नए कोच के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और हर क्षेत्र में मेहमान टीम पर भारी पड़ी।

1727 – महाराजा जय सिंह द्वितीय ने जयपुर शहर की स्थापना की। शहर के वास्तुकार बंगाल के विद्याधर चक्रवर्ती थे।
1972 – बाघ को राष्ट्रीय पशु चुना गया।
2017- भारत की मानुषी छिल्लर ने जीता ‘मिस वर्ल्ड 2017’ का ख़िताब।

टिहरी जिले के समस्त विभाग,जनप्रतिनिधियों व महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर की जानकारी के लिए e डायरी टिहरी को डाउनलोड करें।