
शिक्षकों की तैनाती को लेकर अभिभावक व छात्र थे आंदोलनरत।
मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल के आश्वासन पर इंटर कॉलेज अखोड़ी के अभिभावकों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। छह दिन बाद मंगलवार को अभिभावकों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताल खोल दिया है। तालाबंदी करने के उपरांत विद्यालय में विधिवत अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई है।
अखोड़ी इंटर कॉलेज में रिक्त चल रहे गणित और अर्थशास्त्र विषय में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों ने 11 नवंबर से अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी थी। मांग के समर्थन में स्कूल के छात्र भी अभिभावकों के आंदोलन में कूद पड़े थे। पिछले छह दिन से स्कूल गेट पर ताला जड़े होने के कारण शिक्षण कार्य नहीं हो पा रहा था। आज से विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होनी थी। तालाबंदी के कारण शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही थी। मुख्य शिक्षा अधिकारी सेमवाल की ओर से डीएम और अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह घणाता को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवक्ता और एलटी शिक्षकों की भर्ती के लिए स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। परिणाम आने पर विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करा ली जाएगी। पीटीए अध्यक्ष घणाता ने बताया कि सीईओ की ओर से लिखित आश्वासन मिलने पर स्कूल गेट का ताला खोल दिया गया है।