डीसीबी टिहरी में 35 पदों पर 1857 ने किया आवेदन। भर्ती प्रक्रिया जारी।

टिहरी। टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। यंहा चतुर्थ श्रेणी के 35 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों का फिजिकल और इंटरव्यू चल रहा है।इन 35 पदों के लिए कुल 1857 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें से 750 अभ्यार्थियों ने फिजिकल क्वालीफाई किया है, इसके बाद इन अभ्यार्थियों के इंटरव्यू लिए जा रहे है जहां उनके डॉक्यूमेंट्स चैक करने की प्रक्रिया चल रही है। टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष का कहना है कि भर्तियों में पारदर्शिता अपनाई जा रही है और शासन द्वारा जारी मानकों के आधार पर प्रक्रिया अपनाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि भर्ती को लेकर किसी के बहकावे में न आएं, रिजल्ट के बाद भी किसी का कोई आब्जेक्शन होता है तो दोबारा से रिजल्ट देख सकते हैं। इस पद के लिए योग्यता हाईस्कूल पास रखी

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *