उक्रांद ने उर्मिला को टिहरी से बनाया उम्मीदवार। राष्ट्रीय दलों को देंगी चुनौती।

टिहरी। उत्तराखण्ड क्रांँति दल ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमे टिहरी विधानसभा जिला मुख्यालय की सीट पर उतराखण्ड राज्य आंदोलनकारी एवं एस आर टी कैम्पस टिहरी की पूर्व छात्रसंघ सचिव उर्मिला महर सिलकोटी को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है। उक्रांद ने तेज तर्रार युवा नेत्री उर्मिला महर सिलकोटी पर दाँव लगाकर राष्ट्रीय दलों को सीधी चुनोती दी है।
उर्मिला महर सिलकोटी का 1994 से अब तक लंबा सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन रहा है। छात्र जीवन से ही उर्मिला ने अपनी एक अलग छवि बनाई है। उनके पति सैना मे वीरता पदक से सम्मानित सैनिक हैं ।
महिलाओं और युवाओं के बीच अच्छी छवि के साथ ही उच्च शिक्षित युवा प्रत्याशी जनता के बीच एक विकल्प के रूप मे चर्चा में है और जनता से मदद की अपील भी करती हुई दिखाई देती हैं, संसाधनों की कमी के बाबजूद भी उर्मिला महर सिलकोटी बडे नेताओं को सीधी टक्कर देंगी । इस सीट पर एक ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै भाजपा और कांग्रेस के प्रत्यासी मैदान में होंगे, वंही उर्मिला भी जोरदार तरीके से ताल ठोक रही है। उर्मिला अपनी तैयारियों में पिछले दो साल से जुटी हुई है। तेजतर्रार इस नेत्री ने पूर्व में ही कई गांवों में जन सम्पर्क किया है। चुनाव की नजदीकी को देखते हुए उर्मिला ने अपना जन सम्पर्क तेज कर दिया है। उर्मिला का कहना है कि टिहरी की जनता पूर्व में कई नेताओं को देख चुकी है, इसलिए इस बार जनता नया बदलाव करेगी। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग और मत मिला तो वह टिहरी का समग्र विकास करेंगी।

Epostlive.com

One thought on “उक्रांद ने उर्मिला को टिहरी से बनाया उम्मीदवार। राष्ट्रीय दलों को देंगी चुनौती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *