बांध प्रभावित क्षेत्र टिहरी, प्रतापनगर की जनसमस्याओं से सी एम को कराया अवगत।

प्रतापनगर जन कल्याण समिति ने सी एम को सौंपा ज्ञापन।

नई टिहरी, 8 जनवरी (स.ह): प्रतापनगर जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बांध प्रभावित क्षेत्र नई टिहरी और प्रतापनगर की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने नई टिहरी में जलकर और सीवर कर के शुल्क माफ करने, प्रतापनगर और गाजणा पट्टी के लिए लोगों के लिए जिला मुख्यालय पर पुनर्वास विभाग से भवन निर्माण के लिए 500 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है। सीएम धामी ने अपने पीआरओ व प्रतापनगर निवासी भजराम पंवार से मांगों को लेकर संबंधित विभागों को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
शुक्रवार सायं को समिति के अध्यक्ष गुरू प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में सीएम से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल ने प्रतापनगर विधानसभा के सीएचसी चौंड-लंबगांव, सीएचसी प्रतापनगर और सीएचसी मदननेगी, एलोपैथिक अस्पताल सेमंडीधार, हलेथ में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। पर्यटक स्थल और प्रतापनगर जाने वाले डोबरा-चांठी पुल के पास पेट्रोल पंप खोलने, प्रतापनगर में सभी विभागों के कैंप कार्यालय विधिवत संचालित करने, अगरोड़, लंबगांव महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड के लिए सेवा-टीएचडीसी के माध्यम से निशुल्क बस सेवाएं संचालित करने, टिहरी बांध की झील में फेरी बोट, बार्ज बोट का अनवरत निशुल्क संचालन करने, बोटिंग व्यवसाय के लिए प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को छूट देने की मांग की। जिस पर सीएम धामी ने पीआरओ पंवार को सभी मांगों पर पत्र बनाकर संबंधित विभागों को निर्देशित करने के बात कही। इस मौके पर त्रिलोक चंद रमोला, डा. मनवीर नेगी, दिगंबर प्रसाद न्यूली आदि मौजूद रहे।
फोटो-08एनटीएच03
प्रतापनगर की समस्याओं को लेकर सीएम के पीआरओ भजराम पंवार को ज्ञापन सौंपते प्रतापनगर जनकल्याण समिति के पदाधिकारी।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *