सुर्खियां जनपद से विदेश तक। 23 जनवरी

टिहरी

गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होंगे–जिलाधिकारी ।

गणतंत्र दिवस समारोह पर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। पीआईसी बौराड़ी में सामूहिक ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली जाएगी। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता और कोरोना के खतरे को देखते हुए 26 जनवरी को प्रात: साढ़े नौ बजे सभी स्कूलों और कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि 25 और 26 जनवरी को सभी सरकारी भवनों में रात 11 बजे तक प्रकाश की व्यवस्था करें।

टिहरी जिले के 11 बाल वैज्ञानिकों का राज्यस्तर के लिए चयन।

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद और यूकॉस्ट (उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद) के सौजन्य बाल विज्ञान कांग्रेस टिहरी की ओर से ऑनलाइन जिला स्तरीय 29वीं बाल विज्ञान कांग्रेस आयोजित की गई, जिसमें जिले के 11 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।मूल्यांकन के बाद जीजीआईसी थत्यूड़ की वर्तिका नौटियाल, जीआईसी नागदेव पथल्ड़ के गौरव सुयाल, जीआईसी नागराजाधार चिलेड़ी की रिया, जीआईसी मंजाकोट चौरास के किशन सिंह बिष्ट, जीआईसी खरसाड़ा पालकोट की अंशिका, जीआईसी पौड़ीखाल के सुभाष डबोला, जीजीआईसी थत्यूड़ की स्वाति, जीआईसी नागराजाधार चिलेड़ी के अमन, जीजीआईसी थत्यूड़ की शिवानी, सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के सचिन पंवार और जीआईसी नीमा लसियाल चयन राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया गया।

25 जनवरी को चयनित प्रतिभागी अपने मॉडलों का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण देंगे।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

एक फरवरी से शुरू होंगी चुनावी जनसभाएं, चुनाव आयोग ने लिया फैसला।

कोविड संक्रमण के बीच चुनाव आयोग ने एक बार फिर राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को कुछ राहत दी है। आयोग ने जहां 31 जनवरी तक जनसभा, रैलियों, रोड शो पर रोक बढ़ा दी है। वहीं यह भी तय कर दिया है कि एक फरवरी से 12 फरवरी तक राजनीतिक दल या नेता अपनी जनसभाएं कर सकेंगे। दूसरी ओर, आयोग ने राजनीतिक दलों को खुले मैदान में अधिकतम 500 लोगों की मौजूदगी में वीडियो वाहन से प्रचार की अनुमति दे दी है। आयोग ने डोर-टू-डोर प्रचार में भी राहत दी है। आयोग ने अब पांच के बजाए दस लोगों के साथ डोर-टू-डोर प्रचार की अनुमति दे दी है।

कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट।

कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। महिलाओं की 40 फीसदी हिस्सेदारी के वादे को अभी कांग्रेस दूर तक पूरा करते नही दिख रही है। पहली सूची में सिर्फ 3 महिलाओं को टिकट मिला है। घोषित सूची पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को उनकी परंपरागत सीट चकराता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को जागेश्वर, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को बाजपुर तो उनके पुत्र संजीव आर्य को नैनीताल से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी की दिग्गज नेता रहीं दिवंगत इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश को हल्द्वानी से प्रत्याशी बनाया गया है।

राज्य की खबरें_

एम्स में सोमवार से बंद होंगी ओपीडी सेवाएं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने लिया निर्णय।

एम्स ऋषिकेश में सोमवार से सामान्य ओपीडी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवा के तहत फोन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा मिलेगी। एम्स की इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की तरह बहाल रहेंगी। कैंसर ग्रसित पुराने मरीजों को कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी सुविधा का लाभ मिलता रहेगा। प्रो. अश्वनी कुमार दलाल ने बताया सामान्य मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवा के तहत चिकित्सकीय परामर्श की सीधा मिलेगी। चिकित्सकीय परामर्श के लिए मरीज टेलिमेडिसिन सेवा के फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। एम्स प्रशासन ने लोगों से मास्क, सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन आदि कोविड नियमों के पालन की अपील की है।

उत्तराखंड में कोरोना का कहर। 24 घंटे में मिले कोरोना के 4759 नए मरीज, सात की हुई मौत, सक्रिय मामले 28 हजार पार।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 13 जिलों में 4759 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 1802, हरिद्वार में 607, नैनीताल में 565, ऊधमसिंह नगर में 395, अल्मोड़ा में 143, चमोली में 243, टिहरी में 108, पौड़ी में 259, बागेश्वर में 120, पिथौरागढ़ में 176, रुद्रप्रयाग में 159, उत्तरकाशी में 70, चंपावत जिले में 112 संक्रमित मिले हैं।

देश

गणतंत्र दिवस –इस बार 16 मार्चिंग दल, 17 सैन्य बैंड और कुल 25 झांकियां लेंगी हिस्सा ।

भारतीय सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में 16 मार्चिंग दल, 17 सैन्य बैंड और विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की 25 झांकियां होंगी। इसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस परेड-2022 में सेना का प्रतिनिधित्व घुड़सवार सेना की एक घुड़सवार कॉलम, 14 मैकेनाइज्ड कॉलम, छह मार्चिंग टुकड़ियों और अपने विमानन विंग के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों द्वारा एक फ्लाईपास्ट द्वारा किया जाएगा।

आज का इतिहास

नेताजी’ हर कीमत पर मां भारती को आजादी की बेड़ियों से मुक्त कराने को आतुर देश के उग्र विचारधारा वाले युवा वर्ग का चेहरा माने जाते थे। वह कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। देश की स्वतंत्रता के इतिहास के महानायक बोस का जीवन और उनकी मृत्यु भले ही रहस्यमय मानी जाती रही हो, लेकिन उनकी देशभक्ति सदा सर्वदा असंदिग्ध और अनुकरणीय रही। खून के बदले आजादी देने का वादा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा है। 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में एक संपन्न बांग्ला परिवार में जन्मे सुभाष अपने देश के लिए हर हाल में आजादी चाहते थे।

आज का सुविचार

टिहरी जनपद के समस्त जन प्रतिनिधि, महत्वपूर्ण विभाग व अधिकारियों के दूरभाष नंबर के लिए हमारी e डायरी टिहरी डाउनलोड करें –

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *