
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की पिछले डेढ़ महीने से कांग्रेस अपने इन प्रत्याशियों कुत्ता करने में जुटे हुए थे लेकिन जिस तरीके के हालात कांग्रेस में दिखाई दिए और गुटबाजी दिखाई दी उसके बाद अब जाकर कांग्रेस अपने लिस्ट जारी कर पाई है हालांकि अभी भी कुछ सीटों पर लिस्ट जारी नहीं हुई है जिसके एक-दो दिनों में होने की संभावना जताई जा रही है देखिए लिस्ट हालांकि अभी तक हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधु को लेकर भी फैसला नही हुआ है लगभग 17 सीटें अभी फसी हुई है।
कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र घनसाली से इस बार पूर्व प्रमुख धनिलाल शाह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट पर दावेदारों को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन 2022 के चुनाव के लिए कांग्रेस ने धनिलाल शाह पर भरोसा जताया है.2017 के चुनाव परिणाम और मतों के लिहाज से भी इस बार घनसाली के लिए कांग्रेस से धनीलाल शाह (Dhanilal Shah) का दावा सबसे मजबूत पहले से ही माना जा रहा था. भिलंगना के पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने 2017 के चुनाव में प्रचंड मोदी लहर में भी अपना दम दिखाया था और 10000 से भी ज्यादा वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. उच्च शिक्षित, स्वच्छ छवि, मृदुल व्यवहार के धनी पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने से घनसाली विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है.

