
टिहरी। टिहरी में विधान सभा चुनाव के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजामो और कोविड सुरक्षा को देखते हुए नामांकन प्रक्रिया जारी रही। मंगलवार को जनपद टिहरी के सभी 06 विधान सभा क्षेत्रों के लिए कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये। विधान सभा क्षेत्र घनसाली से शूरवीर लाल, कमल दास एवं दर्शन लाल , विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी से प्रीतम सिंह पंवार, अमेन्द्र बिष्ट और जय नारायण द्वारा, विधान सभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर से पुष्पा, सरदार सिंह पुण्डीर एवं जगदीश कुलियाल द्वारा तथा विधान सभा क्षेत्र प्रतापनगर से विजय सिंह पंवार एवं पंकज ब्यास द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जबकि विधान सभा क्षेत्र टिहरी व देवप्रयाग से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। वहीं आज सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 09 नामांकन प्रपत्र बिक्री किये गये, जिसमें विधान सभा क्षेत्र घनसाली के लिए 02, प्रतापनगर के लिए 02, टिहरी के लिए 03, नरेन्द्रनगर के लिए 02 प्रपत्र शामिल हैं। विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी एवं देवप्रयाग के लिए कोई नामांकन पत्र वितरित नहीं किया गया।