स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल चंबा के छात्र – छात्राओं द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस।

शिक्षा संकाय बी एड प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं के द्वारा संचालित हुआ कार्यक्रम ।

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑनलाइन आर्ट, नृत्य, गायन आदि कार्यक्रम किए गए।

टिहरी : आज स्वामी रामतीर्थ परिसर शिक्षा संकाय बादशाहीथौल में 73 वे गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर शिक्षा संकाय बी एड प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा संकाय विभागाध्यक्षा प्रो सुनीता गोदियाल मेंम के द्वारा की गई। प्रो गोदियाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की, और साथ ही सभी प्रशिक्षुओं को इस भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम हेतु बधाई दी प्रो गोदियाल ने कहा कि शिक्षा संकाय के प्रशिक्षु सदैव परिसर की व डिपार्टमेंट की हर गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते है .और किसी भी कार्य हेतु डिपार्टमेंट का जो भी नाम रोशन करता है हमे बड़ी खुशी मिलती जब ऐसे विद्यार्थी हमे शिक्षा संकाय में आते है जो एक भावी अध्यापक की सक्रियता को दर्शाता है साथ ही गोदियाल के द्वारा जीवन मे सभी को सदैव हर गतिविधियों में आगे रहने के लिये प्रेरित किया व संविधान पर भी वक्तव्य रखा इस अवसर पर प्रो गोदियाल ने रिसर्च स्कॉलर रीना चंद्रा व संगीता भट्ट को सभी गुरुजनों व बी एड के सभी प्रशिक्षुओं को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया.

कार्यक्रम में सभी के द्वारा बढ़ -चढ़ कर प्रतिभाग किया गया इस कार्यक्रम मे प्रतिभागियों ने जिसमे ऑनलाइन आर्ट की प्रजेंटेशन समूह नृत्य ,देशभक्ति ,संस्कृत गायन ,कविता पाठ व सभी प्रतिभागियों का ओजस्वी वक्तव्य सुनने को मिला इस अवसर पर शिक्षा संकाय प्रो डॉ कौशल किशोर बिजल्वाण ने भी अपना वक्तव्य देकर सभी को देशभक्ति के लिये प्रेरित किया इस अवसर पर डॉ पवन कुमार ,डॉ दीवान सिंह ,रीना चंद्रा ,संगीता भट्ट व बी एड प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *