
टिहरी।
विधान सभा चुनाव के लिए टिहरी जनपद की सभी 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु नामित रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच प्रक्रिया के दौरान विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र देवप्रयाग से नामांकन करने वाले सौरभ की आयु पूर्ण न होने के कारण सौरभ द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र को रद्द कर दिया है।
जनपद की सभी 6 विधान सभा क्षेत्रों हेतु कुल 44 नामांकन पत्र दाखिल किये गये, जिनमें विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र प्रतापनगर से 7, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र नरेन्द्रनगर से 6, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली से 9, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र देवप्रयाग से 7, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र टिहरी से 8 तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी से 7 उम्मीदवार के नामांकन पत्र शामिल हैं। नाम निर्देशनों पत्रों की जांच के उपरान्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र देवप्रयाग से नामांकन करने वाले सौरभ की आयु भारतीय संविधानानुसार 25 वर्ष पूर्ण न होने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र देवप्रयाग ने सौरभ द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र को रद्द कर दिया है, जबकि शेष 43 नामांकन पत्र जांच में सही पाये गये हैं।