निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवक दर्शन लाल ने किया जन संपर्क।

भारी जनसमूह और महिलाओं ने दिलाया समर्थन का भरोशा।

घनसाली – कोविड काल से जनता के बीच घर–घर जाकर जरूरतमंदों को अपनी सेवाएं देने वाले समाजसेवक, और विधानसभा घनसाली के निर्दलीय प्रत्याशी दर्शन लाल आर्य ने आज घनसाली से अपना जन संपर्क अभियान शुरू किया। घनसाली से होते हुए जखन्याली और शिवपुरी तक पहुंचते पहुंचते भारी जन समूह ने उनकी समाजसेवा और व्यवहार से प्रभावित होकर विधानसभा चुनाव 2022 में अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

जब पुंडौली नैलचामी में महिलाओं से जानना चाहा की दर्शन लाल आर्य को क्यों वोट देना चाहते हैं तो उन्होंने जवाब दिया की दर्शन लाल आर्य समाज और जमीन से जुड़े इंसान हैं जिन्होंने अपने धनी होने का अभिमान नहीं किया, वहीं कुछ का मानना है की दर्शन लाल आर्य विदेश में हमारे होटलियर भाइयों को जरूरत पड़ने पर जरूर मदद करेंगे। जन संपर्क अभियान पुण्डोली से होते हुए ओडाधर तक पहुंचा तो सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत व समर्थन का भरोसा दिलाया।

वहीं दूसरी ओर दर्शन लाल आर्य की पत्नी ने भी महिलाओं के साथ जन संपर्क का मोर्चा संभाला।

टिकट वापस लेने वाली बात को बताया निराधार व विपक्षी प्रत्याशी की बौखलाहट।

हाल ही में अपवाह उठी थी की दर्शानलाल आर्य टिकट वापस करने जा रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा की घनसाली विधानसभा की जनता ने उनको कोरोना काल में की गई सेवा का आशीर्वाद दिया है। और हजारों लोगों का समर्थन मिल रहा है इसलिए कुछ विपक्षी प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता बौखलाहट में ऐसी अफवाहें फैला रही हैं।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *