
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार शुक्रवार को भी धीमी रही। राज्य में आज़ संक्रमण के 218 नये मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर मरीजों का कुल आंकड़ा 89,749 हो गया है।
उत्तराखंड में उपचार के बाद अब तक कुल 84,579 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी भी कुल 2,076 केस एक्टिव हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 2 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
हैल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना जांच में पाॅजिटिव पाए गए लोगों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है-
देहरादून-95
हरिद्वार-27
पौड़ी गढ़वाल-8
उतरकाशी-5
टिहरी गढ़वाल-4
बागेश्वर-1
नैनीताल-15
अल्मोड़ा-11
पिथौरागढ़-15
उधमसिंहनगर-12
चंपावत-9
और
चमोली-16