
देहरादून। उत्तराखंड के लिए कोरोना संक्रमण के मामले में रविवार का दिन भी राहत भरा रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में आज़ संक्रमण के 144 नये मामले सामने आए हैं जबकि एक व्यक्ति को संक्रमण के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है। रविवार को 50 संको लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 1617 रह गई है। राज्य में संक्रमित लोगों का इस वर्ष का आंकड़ा 85712 हो गया है जबकि संक्रमितों की मौतों की संख्या 253 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना जांच रिपोर्ट में पाॅजिटिव पाए गए लोगों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है-
अल्मोड़ा में 02, बागेश्वर में 02, चमोली में 16, चंपावत में 05, देहरादून में 60, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 05, पौड़ी गढ़वाल में 10, पिथौरागढ़ में 03, रुद्रप्रयाग में 03, टिहरी गढ़वाल में 06, उधमसिंहनगर में 04 तथा उत्तरकाशी में 06।