
टिहरी। टिहरी जिले के 5 छात्र भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इन छात्रों के परिजनों में चिंता व्याप्त है और भारत सरकार से अपने बच्चों को सकुशल वापस लाने की मांग कर रहे हैं। नई टिहरी के पारस रौतेला के यूक्रेन के कीव में फंसने से परिजन बेहद चिंतित हैं। पारस के पिता मान सिंह रौतेला ने अपने बेटे की सलामती की दुआ ईश्वर से करते हुए भारत सरकार से अपने बेटे की वापसी की गुहार लगाई है। परिजनों के मुताबिक पारस रौतेला वर्ष 2021 से यूक्रेन की राजधानी कीव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। पिता मान सिंह रौतेला ने कहा कि उनकी अपने बेटे से निरंतर बातचीत हो रही है, लेकिन युद्ध के खराब हालातों को देखते हुए उनके बेटे के साथ-साथ उनकी भी चिंताएं बेहद बढ़ गई हैं। वंही एक और छात्रा अदिति के परिजनों को उम्मीद है भारत सरकार उनके बच्चों को सकुशल देश वापस लाएगी। अदिति के पिता दरमियान सिंह ने कहा कि उन्होंने सरकार द्वारा जारी नम्बरों पर अदिति के सम्बंध में जानकारी दे दी है । उनकी भी अदिति से लगातार बात हो रही है। इधर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के सभी लोगों कीं जानकारी जुटाकर यूक्रेन में फंसे लोगों को वतन वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।