
टिहरी – महाशिवरात्रि के मौके पर टिहरी के सभी प्रसिद्व शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्त पूजा-अर्चना में जुटें रहे । जिले के कोटेश्वर महादेव,देवलसारी महादेव,ओणेश्वर महादेव और बेलेश्वर महादेव के मंदिरों में श्रद्वालुओं ने मन्नतें मांगी। इस दौरान कई शिव भक्तों ने शिवालयों के पास भण्डारें का आयोजन भी किया है। सभी प्रसिद्ध भगवान भोले के मंदिर में श्रद्वालओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बेलपत्र चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। जिले के कई शिवालयों का पौराणिक महत्व बताया जाता है। इन पौराणिक महत्व वाले शिवालयों में भक्तों ने अपनी अपनी मन्नतें मांगी। प्रताप नंगर स्थिति ओणेश्वर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पंहुचे। यंहा स्थानीय लोगों के अलावा दूर दराज के और प्रवासी भक्त भी भोले के दर्शनों को पंहुचे।