
टिहरी। टिहरी जनपद की सभी 6 विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना आईटीआई भवन नई टिहरी में संपादित की जाएगी। टिहरी की जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के लिए मतगणना 3-3 हाल में की जायेगी, जिसमे 1 हाल में पोस्टल बैलेट और बाकी 2 में ईवीएम द्वारा मतगणना होगी। सभी 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम व वीवीपैट की मतगणना के लिये 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हॉल में 7-7 टेबल लगाई जाएंगी। वहीं पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की मतगणना के लिए लिए अलग से 4-4 टेबल लगाई जाएंगी। जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मतगणना की वीडियोग्राफी के लिए व्यवस्था की जाय।