8 बजे से पोस्टल बैलेट, साढ़े 8 बजे ईवीएम से,13 राऊंड में होगी मतगणना।

टिहरी। जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव कहा कि मतगणना को लेकर समस्त प्रकार तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जिनके द्वारा मतगणना स्थल पर निरीक्षण कर लिया गया है।
बताया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए 03-03 अर्थात् कुल 18 हॉल बनाये गये हैं। कहा कि ईवीएम मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं, कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हॉल में 7-7 टेबल लगाई गई हैं। वहीं पोस्टल बैलेट के लिए प्रत्येक विधान सभा में 4-4 टेबल लगाई गई हैं तथा पोस्टल बैलेट प्री-स्केनिंग के लिए पोस्टल बैलेट के अनुसार टेबल लगाई गई हैं। कहा कि मतगणना में लगे लगभग 991 मतगणना कार्मिकों को बैलेट, ईवीएम/वीवीपैट, ईटीपीबीएस का व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कनेक्टीविटी के लिए दो लीज लाइन ली गई हैं। पोस्टल बैलेट कल 08 बजे तक प्राप्त होने वाले ही लिये जायेंगे। कोविड के दृष्टिगत पार्टी प्रत्याशियों को भी रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से अवगत करा दिया गया है कि मतगणना स्थल पर डबल डोज कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर आना आवश्यक है तथा मतगणना परिसर में मोबाइल फोन लाना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। वहीं कोविड को लेकर मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्केनिंग आदि की भी व्यवस्था कर दी गई है। बताया कि मतगणना के दिन लीकर एवं जुलूस पर प्रतिबन्ध रहेगा। मतगणना हॉल एवं परिसर में मोबाइल फोन लाना भी पूर्णतया वर्जित होगा। मीडिया को भी मोबाइल फोन लाना मीडिया कक्ष तक ही अनुमन्य है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। बताया कि आज तक कुल 06 हजार 301 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं, जिनमंे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली में 816, देवप्रयाग में 1426, नरेन्द्रनगर में 1123, प्रतापनगर में 712, टिहरी में 1365 तथा धनोल्टी में 859 शामिल हैं। इसके साथ ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वार मतगणना में लगे कार्मिकों का अलग-अलग कलर की आईडी होगी, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। हर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र पर टेबल वाइज कांउटिंग एजेंट लगाये गये हैं, जबकि प्रत्याशी किसी भी टेबल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं। 06 बजे मतगणना कार्मिकों की रिर्पोटिंग शुरू होगी तथा 08 बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो जायेगी, जबकि ईवीएम की मतगणना 8ः30 बजे से शुरू होगी। 13 राउण्ड में मतगणना होगी। मीडिया सेन्टर बनाया गया, जिसमें टी.वी., कम्प्यूटर और नेटवर्किंग की व्यवस्था कर दी गई है। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना में लगे कार्मिकों का आईडी कोड अलग-अलग का कलर होगा, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *