
देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद अब नए प्रदेश अध्यक्ष की जंग शुरू हो गई और इसी को लेकर कांग्रेस हाई कमान ने कांग्रेस के महासचिव और झारखण्ड प्रभारी अविनाश पांडे को देहरादून वरिष्ठ कांग्रेस जनों का मन टटोलने के भेजने का निर्णय लिया है जो एक दो दिन में उत्तराखंड आकर यह काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कई नाम चर्चा में है और नेता प्रतिपक्ष के लिए भी। प्रदेश अध्यक्ष के लिए मुख्य नामों में भुवन कापड़ी, प्रकाश जोशी और मनोज तिवारी के नाम चर्चा में है तो प्रीतम सिंह, विक्रम नेगी और राजेंद्र भंडारी के नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए सामने आ रहे हैं। इनसे अलग यशपाल आर्य ऐसे नेता हैं जिन्हें पार्टी अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष में से एक न एक की जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना जताई जा रही है।