चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक।सड़क, संचार, ट्रैफिक व्यवस्था , चिकिसा, खाद्यान्न, परिवहन, पेयजल आदि पर चर्चा।


टिहरी। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी राम जी शरण शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय टिहरी गढ़वाल के वी.सी. कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा शुरु होने से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा मार्गो पर सफाई व्यवस्था, कनेक्टिविटी, पेयजल, सड़क, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं को लेकर तहसील स्तर पर भी बैठक कर स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। नगर पालिकाओं को निर्देशित किया कि शौचालयों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा शौचालयों की सीट बढ़ाने के साथ ही महिला टायलेटस् बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने कूड़ा गाड़ी, नियमित चूना वा ब्लीचिंग पावडर छिड़काव और कूड़ा सैग्रीगेशन की भी जानकारी ली। पेयजल विभाग कोपानी की टंकियों की नियमित सफाई करने को कहा गया।
बैठक में उप जिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह, देवप्रयाग सोनिया पंत, धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, अधि. अभि . जल संस्थान सतीश नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन डॉ. एस.एस. संधु द्वारा चारधाम यात्रा व्यवस्था 2022 की तैयारियो को लेकर जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । उन्होंने सभी जिलाधिकारियों की निर्देशित किया कि यात्रा को लेकर अच्छी तैयारी रखे । कहा कि किसी भी तरह की समस्या आने पर संबंधित विभाग के एचओडी या शासन से बात करें। इस अवसर पर रोड कनेक्टिविटी, ट्रैफिक ववस्था, चिकिसा, खाद्यान्न, परिवहन, पेयजल आदि पर चर्चा की गई।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *