आज की सुर्खियां।

3 प्रमुख खबरें। 24 मई 2022

अग्रिम आदेश तक यात्रा पर रोक, दस हजार यात्री फंसे, प्रशासन ने किया अलर्ट- ‘जो जहां है वहीं रहे’

सुबह से रिमझिम बारिश होने पर प्रशासन ने ऐतिहातन केदारनाथ यात्रा रोक दी है। सोमवार को केदारनाथ यात्रा सिर्फ एक घंटे ही चली। धाम पहुंचे श्रद्धालु दिनभर आराध्य के दर्शन करते रहे, लेकिन जिला मुख्यालय से गौरीकुंड तक जगह-जगह हजारों यात्री रोके गए। प्रशासन ने मंगलवार तक बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रियों से जहां पर हैं, वहीं रहने की अपील करते हुए सतर्कता बरतने को कहा है।

सुबह 9 बजे के बाद यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए नहीं भेजा गया, जो यात्री 8 बजे तक धाम के लिए रवाना हुए थे, उन्हें पुलिस व अन्य सुरक्षा जवानों की मौजूदगी में हल्की बारिश के दौरान धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया। इस दौरान जहां पर भी बारिश तेज हुई, यात्रियों को रोक दिया गया। प्रशासन के अनुसार दोपहर बाद तक पैदल मार्ग से 45 फीसदी से अधिक यात्री सकुशल यात्री धाम पहुंच गए थे। शेष यात्री भी देर शाम तक धाम पहुंच जाएंगे।दूसरी तरफ बारिश के चलते केदारनाथ में भी 3200 यात्री राके गए। खराब मौसम के चलते केदारनाथ से भी नीचे के लिए किसी यात्री को जाने की अनुमति नहीं दी गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सोनप्रयाग से केदारनाथ तक सुरक्षा बलों को मुस्तैद कर दिया गया है। इधर, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि बारिश के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखकर यात्रा को रोका गया। मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जा रहा है।

उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, 31 मई तक कर सकेंगे नामांकन

प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। मंगलवार से 31 मई तक चुनाव के लिए नामांकन किया जा सकेगा। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल चार जुलाई को पूरा होने के चलते प्रदेश में एक राज्यसभा सीट खाली हो रही है। इस सीट पर मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने अधिसूचना जारी कर दी है।

इसके तहत 31 मई तक नामांकन हो सकेंगे। एक जून को नामांकनों की जांच होगी। तीन जून को नाम वापसी होगी। इसके बाद 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी। 13 जून तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

पीजी कॉलेज कॉलेज की समस्याओं को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई बैठक ।

सोमवार को कॉलेज सभागार में आयोजित बैठक में विधायक उपाध्याय ने शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों की समस्याएं सुनी। कहा कि 2002-03 में सरकार के 19 विषयों के साथ महाविद्यालय की स्वीकृति करवाई थी, लेकिन लंबे समय बाद भी भूमि और भवन से जुड़े समस्याओं का निराकरण न होना गंभीर चिंता का विषय है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, जीतराम भट्ट, मनोज उनियाल ने कॉलेज के समीप मॉडल स्कूल, डीईओ बेसिक के कार्यालय और प्रताप इंटर कॉलेज को अन्यत्र शिफ्ट कर यह भवन और भूमि महाविद्यालय को देने का सुझाव दिया। भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय कठैत ने चवालखेत में भूमि आवंटन की बात कही। प्राचार्य डा. रेनू नेगी, डा. डीपीएस भंडारी, डा. वीपी सेमवाल, डा. संजीव नेगी, डा. डीएस तोपवाल ने कहा कि विवि स्तर पर कई समस्याएं हैं। कॉलेज के छात्रों को तीन-तीन साल से अंकतालिकाएं नहीं मिली है। श्रीदेव सुमन विवि से संबद्धता के बाद मुश्किलें बढ़ी है। बैठक में डा. कुलदीप रावत, डा. संजीव सिंह, डा. हर्ष नेगी, डा. पीसी पैन्यूली, डा. कविता काला, सतेंद्र ढौंडियाल, सभासद सतीश चमोली, उर्मिला राणा, अनीता थपलियाल, निर्मला बिजल्वाण, मीना भट्ट, साजिदा आदि मौजूद थे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *