

उत्तराखंड – लक्ष्य सेन को आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक का दावेदार माना जा रहा है. वह 29 मई से पांच जून (आठ दिन) तक दुबई में एक्सेलसन के साथ ट्रेनिंग करेंगे. इसके बाद अल्मोड़ा के युवा शटलर लक्ष्य 19 जून को मलेशिया के कुआलालंपुर में मलेशियाई ट्रेनिंग सेंटर में 19 से 26 जून (आठ दिन) तक ट्रेनिंग करेंगे.विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) से मंजूरी मिलने के बाद रविवार से दुबई में दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन के साथ ट्रेनिंग करेंगे.
आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों को देखते हुए ऐसा किया गया है. एमओसी ने साथ ही दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु की अपने फिटनेस ट्रेनर एम श्रीकांत मदापल्ली को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के अंतर्गत टूर पर साथ ले जाने के अनुरोध को भी मंजूरी दे दी है. खेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी.अल्मोड़ा के 20 वर्षीय सेन उस भारतीय पुरुष टीम का हिस्सा थे जिसने इस महीने प्रतिष्ठित थॉमस कप जीता था और वह 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक के दावेदारों में शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘लक्ष्य 29 मई से पांच जून (आठ दिन) तक दुबई में एक्सेलसन के साथ ट्रेनिंग करने के लिए तैयार हैं जिसके बाद वह 19 जून को मलेशिया के कुआलालंपुर में मलेशियाई ट्रेनिंग सेंटर में 19 से 26 जून (आठ दिन) तक ट्रेनिंग करेंगे.’