भारत-नेपाल और करीब आए

भारत और उसके पड़ोसी देश नेपाल अब एक-दूसरे के और करीब आ गए हैं।भारत और नेपाल के बीच बहने वाली काली नदी पर दो अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों को जनता के लिए खोल दिया गया है। इन दोनों झूला पुलों पर आवागमन शुरू होने से स्थानीय निवासियों ने खुशी जताई है।इन पुलों का उद्घाटन पिथौरागढ़ के डीएम डॉ आशीष चौहान (DM Dr Ashish Chauhan) और दार्चुला नेपाल के जिलाधिकारी डीआर उपाध्याय (DM DR Upadhyay) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस कदम का उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों के बीच वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाना है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि इन दो पुलों के उद्घाटन के साथ दोनों देशों के बीच चालू हालत में मौजूद पुलों की संख्या छह से बढ़ कर आठ हो गई है।उन्होंने कहा कि छह पुल पहले से हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक नये पुलों का निर्माण नेपाल ने कराया है।

उन्होंने बताया कि ये पुल 125 मीटर लंबे हैं और उन्हें 1.2 करोड़ नेपाली रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।

नेपाल के धारलुचा के मुख्य जिला अधिकारी (सीडीओ) ने कहा, ‘‘यह न सिर्फ सीमा के दोनों ओर रहने वाले लोगों को सुविधा प्रदान करेगा बल्कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मित्रता को भी मजबूत करेगा। ’’

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *