कोलकाता की इस मोटर्स कंपनी पर लगाया 60 हजार का जुर्माना

टिहरी उत्तराखंड

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने कोलकाता की क्लेहॉर्न मोटर्स कंपनी पर शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपये आर्थिक क्षति, 10 हजार रुपये मानसिक क्षतिपूर्ति और छह सीटर बोट उपलब्ध कराने को कहा है। आयोग ने जून 2019 से छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से भुगतान करने के आदेश दिए हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश पांडेय ने बताया कि नई टिहरी निवासी शिकायतकर्ता जगत सिंह बिष्ट ने उपभोक्ता फोरम को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि उक्त कंपनी क्लेहॉर्न मोटर्स से जून 2017 में 15 हॉर्स पावर का वाटर स्कूटर खरीदा था। जिसकी छह माह की वारंटी थी। जुलाई 2017 में स्कूटर को टिहरी झील में उतारा तो कई तकनीकी कमी मिली। जिस पर कंपनी के मालिक कृष्णा कुमार शाह ने जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया। लेकिन कंपनी स्कूटर अपने साथ ले गई और बदले में एक लाख रुपये अतिरिक्त लेकर 30 एचपी की छह सीटर बोट बताकर भेजी। यहां भी कंपनी ने फर्जीवाड़ा कर बोट पर पुराने स्कूटर का 15 एचपी का इंजन लगाकर भेजा। जिस कारण टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) ने वह बोट पांच सीटर में पास की गई। कंपनी के इंजीनियर ने बोट का परीक्षण करने के बाद सूचना देने के लिए मालिक को फोन किया। लेकिन कोई उत्तर नहीं दिया। अधिवक्ता पांडेय ने इस बाबत आयोग के समक्ष कई साक्ष्य प्रस्तुत कर 19 लाख 17 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति का दावा प्रस्तुत किया गया। आयोग ने कंपनी को पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। जिस पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष व जिला जज अनुज कुमार संगल, सदस्य विनोद रतूड़ी और गीतांजलि सजवाण ने मामले का एकपक्षीय निस्तारण करते हुए कहा कि कंपनी शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपये छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ आर्थिक क्षति और 10 हजार रुपये मानसिक क्षतिपूर्ति देने के निर्देश दिए

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *