कश्मीर के कुलगाम में कश्मीरी पंडित महिला की आतंकियों ने स्कूल के अंदर घुस कर की हत्या

Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों का कायराना हरकत सामने आया है जो कि जम्मू कश्मीर में लगातार लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. कुलगाम के गोपालपुरा में एक राजपूत महिला को संदिग्ध आतंकियों ने मंगलवार को गोली मार दी. शिक्षक महिला को अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया, लेकिन उन्होंने वहां पर दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंद की सुरक्षबलों की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

कश्मीरी पंडित महिला की हत्या

कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में आतंकियों ने महिला टीचर के ऊपर फायरिंग कर दी. टीचर का नाम रजनीबाल है. वह सांबा की रहनेवाली थी और उनके पति का नाम राजकुमार है. इस वक्त वह कुलाम के चवलगाम में थी और गोपालपुरा में उनकी ड्यूटी चल रही थी. पुलिस ने कहा कि जो भी आतंकी इस जघन्य अपराध में शामिल थे उनकी जल्द पहचान कर उनका खात्मा कर दिया जाएगा.

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *