

पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर से देहरादून के लिए हेलीकॉप्टर से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां पौड़ी गढ़वाल से देहरादून अब आप सप्ताह में 6 दिन हेलीकॉप्टर का सफर कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले हफ्ते में सिर्फ 3 दिन ही हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध थी। बताते चलें कि स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की पहल करने पर पवन हंस कंपनी द्वारा सेवा को हफ्ते में 3 दिन से 6 दिन कर दिया गया है।
बता दें कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को हेली सेवा वाया टिहरी होकर देहरादून तक उपलब्ध होगी तथा मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को श्रीनगर से सीधे देहरादून के जौलीग्रांट हेलीपैड के लिए उपलब्ध होगी। बताते चलें कि श्रीनगर से सीधे देहरादून का किराया 3965/ प्रति व्यक्ति है तथा श्रीनगर से वाया टिहरी होते हुए किराया 3776/ प्रति व्यक्ति है। श्रीनगर से सीधे देहरादून के लिए हेली सेवा का समय दोपहर 12 बजे तथा श्रीनगर से वाया टिहरी होते हुए देहरादून का समय दोपहर के 1:30 बजे का है।