
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में दुश्मनों से लोहा लेते हुए बम धमाके में शहीद हुए भिलंगना ब्लॉक के पुंडोली गांव निवासी प्रवीन सिंह का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँच गया है। शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर घनसाली विधानसभा के विधायक शक्ति लाल शाह ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव में सुबह पहुंचेगा। शहीद जवान का अंतिम संस्कार शनिवार को गाँव में पैतृक घाट में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

टिहरी जनपद के घनसाली तहसील के पुंडोली गाँव निवासी प्रवीन सिंह 2011 में सेना के 15 वीं बटालियन में में भर्ती होकर देश सेवा में लगे थे। प्रवीन के पिता प्रताप सिंह गुसाईं भी सेना में रहे हैं। प्रवीन ने अपने पिता से प्रेरणा लेकर फौज में भर्ती होकर देश सेवा की ठानी थी। प्रवीन के बड़े भाई प्रदीप जर्मनी में नौकरी करते हैं। प्रवीन की पत्नी अमिता गुसाईं और छह वर्ष का बेटा वंश गुसाईं देहरादून में रहते हैं और खबर सुनते ही गाँव पहुँच गए हैं।